हड़पसर के विकास को गति देने हेतु जनहित मुद्दों को हमेशा दी है सर्वोच्च प्राथमिकता : चेतन तुपे
हड़पसर के विकास को गति देने हेतु जनहित मुद्दों को हमेशा दी है सर्वोच्च प्राथमिकता : चेतन तुपे
हड़पसर, नवंबर (हड़सपर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मांजरी परिसर का पिछले पांच वर्षों में तेजी से विकास हुआ है और प्रत्येक घटक को उचित न्याय देना निश्चित रूप से मेरा काम होगा। हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए मैंने हमेशा जनहित के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। विधानमंडल में हड़पसर की आवाज बुलंद करते हुए जनता के अधिकारों के लिए हड़पसर के मुख्य प्रश्न सामने लाये गये। एक उत्कृष्ट संसदपटू के रूप में मुझे जो सम्मान मिला है, वह मेरे हर हड़पसर निवासी का है, यही मेरी भावना है। यह विचार महायुति के हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार चेतन तुपे ने व्यक्त किए।
मांजरीगांव में पदयात्रा और बाइक रैली संपन्न हुई तब चेतन तुपे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां राकांपा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश आण्णा घुले, जिला परिषद के पूर्व सदस्य दिलीप आण्णा घुले, गोपाल आण्णा म्हस्के, पूर्व सरपंच शिवराज आप्पा घुले, अजीत घुले, प्रशांत घुले, दिलीप टकले, रवींद्र गोगावले, निलेश घुले, रोहिणी ताई तुपे, पुरुषोत्तम धारवडकर, शैलेश म्हस्के, सुधीर घुले, अमर घुले, अक्षय तारू, शिवाजी खलसे, राजेंद्र गारुडकर, समीर घुले, अमित घुले, सुमित घुले, प्रमोद कोद्रे, बबन जगताप, अभिजीत टकले, मंगेश मोरे, अनिल तात्या घुले, महादेव द्वंदी, सागर बत्ताले, बालासाहेब घुले, भारतीताई तुपे, मयूर खलसे, जितिन कांबले, अनुप घुले, सुभाष घुले, सचिन घावटे, सुनील घुले, संदीप भागे, अभिजीत डोगरे, प्रदीप पवार, अमित तुपे, बाबा मोरे, समीर तुपे, संजय घुले, अनिल गुंडाले, समीर घुले, अमोल मोरे, सागर घुले, विशाल मस्के, राजू चपले के साथ महायुति के सभी सहयोगी नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post Comment