युवाओं को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर निभाना चाहिए अपना राष्ट्रीय कर्तव्य : उपायुक्त अण्णा बोदडे

युवाओं को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर निभाना चाहिए अपना राष्ट्रीय कर्तव्य : उपायुक्त अण्णा बोदडे

युवाओं को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर निभाना चाहिए अपना राष्ट्रीय कर्तव्य : उपायुक्त अण्णा बोदडे

युवाओं को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर निभाना चाहिए अपना राष्ट्रीय कर्तव्य : उपायुक्त अण्णा बोदडे

पिंपरी, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
युवा पीढ़ी देश का भविष्य बना रही है। युवाओं में समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की शक्ति है। पिंपरी चिंचवड़ शहर में बड़ी संख्या में युवा शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय के उद्देश्य से रहते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को स्वयं मतदान करना चाहिए और अपने परिवार व मित्रों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाकर उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। युवाओं को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाना चाहिए। यह अपील उपायुक्त तथा स्वीप के नोडल अधिकारी अण्णा बोदडे ने की है।

युवाओं की प्रतिभा को मंच देने हेतु स्वीप गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उसके तहत पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम, पिंपरी चिंचवड़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एल्प्रो सिटी स्क्वायर मॉल और रिलायंस स्मार्ट बाजार की ओर से यूथ आइकन 2024 प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह गत मंगलवार को एल्प्रो सिटी मॉल, चिंचवड़ में आयोजित किया गया था, तब वे बोल रहे थे। यूथ आइकन प्रतियोगिता में 450 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया, 20 हजार से अधिक नागरिकों ने ऑनलाइन भाग लिया है। प्रतियोगिता पीसीएमसी स्मार्ट सारथी सिटीजन एंगेजमेंट पहल के तहत आयोजित की गई है।

पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के उपायुक्त अण्णा बोदडे, जनता संपर्क अधिकारी प्रफुल्ल पुराणिक, एल्प्रो सिटी इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दीपक कुमार, एल्प्रो सिटी स्वेयर सेंटर के निदेशक निशांत कंसल, रिलायंस स्मार्ट बाजार के राज्य विपणन प्रमुख मनोज भडके उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विशाखा शेरे, मनीष मिश्रा, प्रियंका बायांना ने परीक्षक की भूमिका निभाई।

यूथ आइकन प्रतियोगिता में रील्स श्रेणी में उन्मेश कदम (प्रथम क्रमांक), श्रीकांत रहाणे (द्वितीय) शुभम वारंगुले (तृतीय)। यूथ आइकॉन श्रेणी (लड़के) में अभय शिंदे (प्रथम स्थान), युवराज चव्हाण (द्वितीय स्थान), जीवन करंडे (तीसरा स्थान)। यूथ आइकॉन (लड़कियां) श्रेणी में अनुष्का मुकरे (प्रथम स्थान), सानिका चोरागी (द्वितीय स्थान), पूजा सनके (तीसरा स्थान) को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा एस.बी. पाटिल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट को सर्वोच्च छात्र भागीदारी पुरस्कार से और अभय शिंदे को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

जनता संपर्क अधिकारी प्रफुल्ल पुराणिक ने उपस्थित महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन प्रभंजन नलावडे, संदीप कापसे, नुपूर हांडे और पौर्णिमा भोर ने और आभार प्रदर्शन पीसीएमसी स्मार्ट सारथी के आशीष चिकणे ने किया।

Spread the love

Post Comment