जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजनाओं का कार्य मार्च 2025 से पहले पूरा करें : जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे

जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजनाओं का कार्य मार्च 2025 से पहले पूरा करें : जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे

जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजनाओं का कार्य मार्च 2025 से पहले पूरा करें : जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे

जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजनाओं का कार्य मार्च 2025 से पहले पूरा करें : जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे

पुणे, अक्टूबर (जिमाका)
जल जीवन मिशन के तहत अधूरे कार्यों को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण और जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से मार्च 2025 से पहले पूरा किया जाना चाहिए। यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने दिए हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला पानी व स्वच्छता मिशन समिति के बैठक में वे बोल रहे थे। यहां जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष पाटिल, ग्रामीण पानी आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित पाथरवट, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग 1 के कार्यकारी अभियंता अर्जुन नाडगौडा, विभाग 2 के पुरुषोत्तम भांडेकर, जिला परिषद की उपकार्यकारी अभियंता मनस्वी वाढवल आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी डॉ. दिवसे ने कहा कि जमीन की उपलब्धता के कारण योजनाओं का काम अधूरा नहीं छोड़ा जाए। जहां योजना के कार्य हेतु भूमि हस्तांतरण की समस्या हो, वहां संबंधित उपखण्ड अधिकारियों से चर्चा कर समाधान किया जाये। जगह देने के संबंध में या योजना के काम में कोई समस्या है तो ग्रामपंचायतों में तहसीलदारों की उपस्थिति में ग्राम सभा बुलाकर प्रस्ताव पारित कर आगे की कार्रवाई की जाए। अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 15 नवंबर, 30 नवंबर, 15 दिसंबर, 30 दिसंबर की योजना बनाकर उसे पूरा करना चाहिए।
हर गांव में पेयजल की नियमित आपूर्ति के लिए योजना में बताए गए उपायों को निर्धारित समय-सीमा में लागू किया जाए। कार्यों को पूर्ण करते समय पानी एवं कार्य की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए। इस समय उन्होंने लंबित कार्यों से संबंधित विभागों को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पाटिल ने जिले में चल रही जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी दी। सभी स्तरों पर समन्वय के साथ कार्य को तत्परता से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी कार्य लंबित न रहे तथा सभी अपूर्ण कार्यों को जनवरी माह तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए।

कार्यकारी अभियंता श्री पाथरवट ने ‘जल जीवन मिशन-हर घर जल’ के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में 1 हजार 239 जलापूर्ति योजनाएं हैं, जिनमें से 349 योजनाएं शत-प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं, जबकि 491 स्थानों पर जलापूर्ति शुरू हो गयी है।
श्री नाडगौडा ने कहा कि महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के तहत कुल 168 जलापूर्ति योजनाएं चल रही हैं और उनमें से 5 पूरी हो चुकी हैं। 48 योजनाओं की प्रगति 75 प्रतिशत से 99 प्रतिशत के बीच तथा 79 योजनाओं की भौतिक प्रगति 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच है। शेष योजनाओं के लंबित कार्य जल्द पूरे किये जायेंगे।

Spread the love

Post Comment