यातायात समस्या से परेशान नागरिकों को राहत दें अन्यथा आंदोलन : मनसे ने दी चेतावनी
यातायात समस्या से परेशान नागरिकों को राहत दें अन्यथा आंदोलन : मनसे ने दी चेतावनी
मांजरी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हड़पसर-मांजरी अंतर्गत अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के सामने चौक पर यातायात समस्या पर तत्काल ध्यान देने एवं उसके उपाय के संबंध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पुणे शहर अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक साईनाथ बाबर के नेतृत्व में हड़पसर यातायात नियंत्रण शाखा के पुलिस निरीक्षक को हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के उपविभाग अध्यक्ष अजय अशोक जाधव ने निवदेन दिया है। इस अवसर पर यहां वैदूवाडी शाखा अध्यक्ष अमित मिरेकर, फिरोज शेख के साथ महाराष्ट्र सैनिक उपस्थित थे।
हड़पसर-मांजरी अंतर्गत अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के मुख्य चौराहे पर स्थानीय निवासियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। इस मुख्य चौराहे से सटे एक तरफ मगर महाविद्यालय, दूसरी तरफ सिरम कंपनी रोड, पूनावाला ब्रिलियंट स्कूल की ओर जानेवाला और पूर्व की ओर मांजरी-वाघोली की ओर जानेवाली एक महत्वपूर्ण सड़क है। इस मगर महाविद्यालय के चौराहे पर भारी ट्रैफिक जाम रहता है और स्थानीय लोगों, मजदूर वर्ग, स्कूल बसों और छात्रों को घंटों एक ही जगह पर रहना पड़ता है। इस ट्रैफिक के कारण कुछ यात्री जल्दी-जल्दी अपनी गाड़ी निकालने के लिए अनियंत्रित तरीके से गाड़ी भी चलाते हैं, जिसके कारण कभी-कभी विवाद भी खड़ा हो जाता है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि मुख्य चौराहे पर स्थायी रूप से यातायात पुलिस नियुक्त करें और उचित उपाय करें, अन्यथा हम आनेवाले दिनों में इस चौराहे पर भारी वाहनों पर मनसे शैली में जन आंदोलन करेंगे। यह चेतावनी भी मनसे की ओर से दी गई है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पुणे शहर के अध्यक्ष साईनाथ बाबर ने कहा कि हड़पसर-रवि दर्शन चौक से मांजरी की ओर आनेवाले भारी यातायात पर रोक लगाई जाए व अण्णासाहेब मगर कॉलेज चौक पर यातायात पुलिस की नियुक्ति की जाए ताकि यातायात समस्या का स्थायी समाधान हो सके और मांजरी क्षेत्र के लोगों को इस यातायात जाम से मुक्ति मिल सके।
हड़पसर विधानसभा उपविभाग अध्यक्ष अजय जाधव ने कहा कि इस चौक पर रविदर्शन सिरम कंपनी रोड से आनेवाले भारी वाहनों पर सुबह के समय कम ऊंचाई का लोहे का बॉर्डर लगाया जाए तथा उन्हें इस सड़क से मुख्य चौराहे की ओर आनेपर रोक लगाई जाए, जिससे इस मुख्य चौराहे पर भारी वाहनों के कारण लगनेवाले जाम से नागरिकों को मुक्ति मिल सके।
Post Comment