उद्योग के लिए तकनीकी प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन करने की अपील
उद्योग के लिए तकनीकी प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन करने की अपील
पुणे, सितंबर (जिमाका)
उद्योगों के लिए आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण देनेवाले इंडो-जर्मन टूल रूम (छत्रपति संभाजीनगर) लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग मंत्रालय के तहत भारत सरकार के एक प्रसिद्ध प्रशिक्षण संस्था से महाराष्ट्र अनुसंधान, उन्नति और प्रशिक्षण प्रबोधिनी (अमृत) पुणे संस्था ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
अमृत संस्था की ओर से इंडो-जर्मन टूल रूम (छत्रपति संभाजीनगर) के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले उम्मीदवारों की सहायता करेगा और इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे 20 सितंबर 2024 तक www.mahaamrut.org.in वेबसाइट पर इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन करें। यह अपील अमृत की निबंधक डॉ. प्रिया देशपांडे ने की है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत संस्था के लक्षित समूह के उम्मीदवारों को उत्कृष्ट गुणवत्ता का आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा उक्त प्रशिक्षण का सम्पूर्ण खर्च (प्रशिक्षण, आवास एवं भोजन) अमृत संस्था द्वारा वहन किया जायेगा।
कोई भी सरकारी विभाग संगठन, निगम की योजना का लाभ न मिलनेवाले महाराष्ट्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 18 से 40 वर्ष की आयु के पात्र युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत 15 आवासीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तथा 30 गैर-आवासीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आई.जी.टी आर. (छत्रपति संभाजीनगर) संस्था के छत्रपति संभाजीनगर, वालूज, पुणे, नागपुर, कोल्हापुर उपकेंद्रों में दिया जाएगा। जो उम्मीदवार 10 वीं उत्तीर्ण साथ ही आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं या अपने अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार का महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
योजना की विस्तृत जानकारी www.mahaamrut.org.in इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस योजना से अमृत के लक्षित समूह के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। यह अपील भी अमृत के प्रबंध निदेशक विजय जोशी ने की है।
Post Comment