देश का कोहिनूर हीरा हैं डॉ. गणेश राख : समीर तुपे

देश का कोहिनूर हीरा हैं डॉ. गणेश राख : समीर तुपे

देश का कोहिनूर हीरा हैं डॉ. गणेश राख : समीर तुपे

हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बेटी बचाओ जन आंदोलन की नींव रखकर पूरे विश्व में बेटी बचाओ की जनजागरूकता फैलाकर ‘बेटी बचाओ’ नारे को बुलंदियों तक पहुंचाकर इस अभियान को जन आंदोलन बनाकर बेटी के प्रति प्यार- मोहब्बत का जज्बा सभी के दिलों में निर्माण करनेवाले डॉ. गणेश राख हमारे देश का कोहिनूर हीरा हैं। यह विचार शिवसेना (ठाकरे गुट) पुणे उपशहरप्रमुख समीर अण्णा तुपे ने व्यक्त किए।
भगवा सप्ताह के अवसर पर शिवसेना (ठाकरे गुट) मालवाड़ी शाखा की ओर से चिकित्सा क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देनेवाले डॉ. गणेश राख जो पिछले 13 वर्षों से ‘बेटी बचाओ’ पहल का नेतृत्व कर रहे हैं उन्हें शॉल, श्रीफल और सम्मान चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही मेडिकेयर हॉस्पिटल फाउंडेशन को 25 हजार रुपये का उपहार शिवसेना की ओर से प्रदान किया गया। यहां हड़पसर प्रमुख राजेंद्र बाबर, उपविभाग प्रमुख नितिन गावडे, महेंद्र बनकर, विभाग प्रमुख दिलीप व्यवहारे, डॉ. प्रसाद भोसले, गिरीश गायकवाड, साधना बैंक के व्यवस्थापक दादा पायगुडे, सूरज मोराले, अमर देशमुख, प्रभाग प्रमुख यश तुपे, शाखा प्रमुख गणेश जाधव, उप शाखा प्रमुख ओंकार कदम, अभी धूमाल के साथ शिवसैनिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

भगवा सप्ताह के अवसर पर मालवाड़ी शाखा की ओर से पुणे उप शहरप्रमुख समीर अण्णा तुपे के मार्गदर्शन में शिवसेना सदस्य पंजीकरण, मतदाता नाम पंजीकरण अभियान, रक्तदान शिविर आदि जैसे अन्य विधायक पहलों का आयोजन शिवसेना भवन, मालवाडी, हड़पसर में किया गया था।

घर-घर में चलाओ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान
हमारी पहचान, खुशियों का अरमान बेटियां होती हैं। बेटी बचाओ अभियान में समाज के सभी स्तर के नागरिकों ने शामिल होकर स्त्री भ्रूण हत्या के खिलाफ जो क्रांति हमने छेड़ी है उसमें शामिल होना चाहिए, यह समय की जरूरत है। हम पिछले तेरह वर्षों से बेटी बचाओ जन आंदोलन को अपने देश के साथ ही अन्य कई देशों में सक्रिय रूप से क्रियान्वित कर रहे हैं।
-डॉ. गणेश राख
बेटी बचाओ जन आंदोलन के जनक

Spread the love
Previous post

प्रतिभाशाली हस्तियां ‘आरोग्य विश्वास राज्यस्तरीय पुरस्कार’ से सम्मानित : एडवोकेट प्रसाद कोद्रे

Next post

एंजल हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज के क्रीड़ा विभाग के प्रमुख भाऊसाहेब महाडिक ‘उत्कृष्ट क्रीड़ा पुरस्कार’ से सम्मानित

Post Comment