‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के लिए आवेदन केवल आंगनवाडी सेविका के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे : जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी

‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के लिए आवेदन केवल आंगनवाडी सेविका के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे : जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी

‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के लिए आवेदन केवल आंगनवाडी सेविका के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे : जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी

पुणे, सितंबर (जिमाका)
‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के लिए आवेदन केवल आंगनवाडी सेविका के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। इस संबंध में संशोधित शासन निर्णय जारी कर दिया गया है। यह जानकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोनिका रंधवे ने दी है।

इस योजना के तहत सितंबर 2024 में पंजीकरण जारी रखने की मंजूरी दी गई है। इससे पहले, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बालवाड़ी सेविका, आंगनवाड़ी सेविका, समूह संघटक-सीआरपी (एनयूएम, एमएसआरएलएम व एमएवीआईएम), मदद कक्ष के प्रमुख, सीएमएम, आशा सेविका, सेतु सुविधा केंद्र, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, ग्रामसेवक और आपले सरकार सेवा केंद्र 11 अधिकृत व्यक्तियों को आवेदन स्वीकार करने हेतु अधिकृत किया गया था।

अब आंगनवाडी सेविका के अलावा अन्य सभी अधिकृत व्यक्तियों से आवेदन स्वीकार करने का अधिकार रद्द कर दिया गया है, इसलिए अब से महिलाएं आंगनवाड़ी सेविका के माध्यम से ही आवेदन प्रस्तुत किए जाएं। यह जानकारी श्रीमती रंधवे ने दी है।

Spread the love

Post Comment