अभिनव पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस समारोह
मांजरी सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
कोलवडी में मांजरी थेउर रोड पर स्थित अभिनव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित अभिनव पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में हिंदी दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस समारोह के लिए सम्माननीय अतिथि के रूप में श्रीमती विजया मते और श्री पी.जी. काले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
समारोह के अवसर पर समूहगान, समूह नृत्य, कविता तथा भाषण आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी अध्यापक, कार्यालय कर्मचारी तथा व्यवस्थापन समिति सभी ने इस समारोह में उत्साह से भाग लिया।
समारोह की प्रमुख अतिथि श्रीमती विजया मते ने हिंदी भाषा का विशेष महत्व छात्रों को बताते हुए छात्रों को संदेश दिया की, हिंदी एक समृद्ध भाषा है ,वह सुमधुर है और सभी के दिलों को जोड़नेवाली भाषा है तो हमें इसे समृद्ध बनाना है।
प्रधानाचार्या डॉ. अश्विनी पानसरे ने एक हिंदी कविता प्रस्तुत करते हुए हिंदी भाषा का महत्व छात्रों को समझाया। साथ ही प्रस्तुत कार्यक्रम के लिए अभिनव चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक रजाक मुलानी ने इस समारोह के लिए शुभकामना दी। विद्यालय की समन्वयक श्रीमती राजश्री गुजर ने पूरे समारोह के रूपरेखा, व्यवस्थापन तथा आभार प्रदर्शन की जिम्मेदारी निभाई।
विद्यालय के सभी शिक्षक वृंद, कार्यालय कर्मचारी, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा व्यवस्थापन समिति ने इस समारोह में उत्साह से भाग लिया।
Post Comment