समाज कल्याण विभाग की ओर से ‘नशमुक्त भारत अभियान’ का आयोजन

समाज कल्याण विभाग की ओर से ‘नशमुक्त भारत अभियान’ का आयोजन

समाज कल्याण विभाग की ओर से ‘नशमुक्त भारत अभियान’ का आयोजन

पुणे, अगस्त (जिमाका)
नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने और भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यान्वित नशामुक्त भारत अभियान के तहत सहायक आयुक्त समाजकल्याण कार्यालय की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

IMG-20240812-WA0251-300x200 समाज कल्याण विभाग की ओर से ‘नशमुक्त भारत अभियान’ का आयोजन
विश्रांतवाड़ी के सामाजिक न्याय भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विशाल लोंढे, आनंदवन नशा मुक्ति केंद्र के संतोष पटवर्धन, ऋषिकेश इंगले, समाज कल्याण कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी इंदल चव्हाण, गृहप्रमुख पी. बी. सुतार, जयश्री मोहले आदि उपस्थित थे।
इस समय श्री लोंढे ने शासकीय छात्रावास में उपस्थित विद्यार्थियों को व्यसनों से दूर रहने के लिये मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मोबाइल स्क्रीन की बढ़ती लत से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान देने, अपना भविष्य बनाने, परिवार का विकास करने और सरकार में उच्च पद पाने के लिए भी प्रयास करने की सलाह दी।

IMG-20240812-WA0250-300x200 समाज कल्याण विभाग की ओर से ‘नशमुक्त भारत अभियान’ का आयोजन
श्री पटवर्धन ने आनंदवन नशामुक्ति केंद्र में भर्ती होनेवाले विभिन्न प्रकार के व्यसनों से पीड़ितों को व्यसनों से होनेवाले दर्द और दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही व्यसनों से परिवारों पर पड़नेवाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं व्यसन मुक्ति हेतु मार्गदर्शन दिया।

श्री इंगले ने कहा कि महाविद्यालयीन जीवन और अपने दोस्तों की संगति से पैदा होनेवाली लत पर अंकुश लगाने के लिए खुद में जागरूकता पैदा करना जरूरी है।

नशामुक्त भारत मिशन अपने 5वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस वर्ष की अवधारणा ‘विकास भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ है।
इस दौरान नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में पुणे शहर के समाज कल्याण विभाग के सभी छात्रावासों के छात्र, गृहपाल और समाज कल्याण कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment