पुणे रेल मंडल पर अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस का संरक्षा विभाग द्वारा किया गया आयोजन
पुणे, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस 06 जून 2024 के उपलक्ष्य में पुणे मंडल पर इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग संरक्षा जनजागरण दिवस का आयोजन किया गया एवं मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इंदू रानी दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इसे सफल किया।
मंडल के पुणे –सातारा सेक्शन में लेवल क्रासिंग गेट क्रमांक 586, 19, 26, 27, 31, 32, 33, 34, 36, 40, 42, 44 तथा गेट क्रमांक 47 कुल 13 रेल फाटकों पर सड़क उपयोगकर्ताओं तथा इन लेवल क्रासिंग के आस-पास रहने वाले गांवो की जनता को रेलवे फाटक सुरक्षित रूप से पार करने संबंधी नियमों के बारें में संरक्षा अधिकारियों तथा सुपरवाईजरों द्वारा बारीकी से जानकारी दी गई।
संरक्षा विभाग के सफल प्रयासों द्वारा पुणे–सातारा के बीच स्थित रेल फाटकों पर जाकर सड़क उपयोगकर्ताओं से संवाद कर रेल फाटक पार करते समय तथा फाटक बंद रहने पर जो सावधानियां बरतनी जरूरी है उन नियमों के बारें में जानकारी वाले पेम्पलेट बांटे गये। व्हॉटसअप द्वारा भी रोड़ उपयोगकर्ता के मोबाईल पर इस बारें में संदेश भेजे गए तथा जनजागृति की गई। स्टेशनों पर उदघोषणा प्रणाली से संदेश प्रसारित कर लोगों को सावधानी बरतने का आवाहन किया गया।
मंडल संरक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार , मंडल इंजीनियर (दक्षिण) श्री विकास कुमार तथा सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी दिलीप तायड़े के नेतृत्व एवं संरक्षा सलाहकार और कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस कैम्पेन के दौरान रेल फाटक सड़क उपयोगकर्ताओं को 4500 संरक्षा पैम्पलेट का वितरण किया गया, पब्लिक को 3750 व्हॉटसअप संदेश भेजे गये, 13 नुक्कड़ नाटक किए गए और 5550 सड़क उपयोगकर्ताओं को परामर्श दिया गया।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment