आम जनता की सेवा में समर्पित है शाहराह फाउंडेशन : शाहीन मेमन
कोंढवा, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
आम जनता की सेवा में शाहराह फाउंडेशन पूरी तरह से समर्पित है, नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना हम अपना नैतिक कर्तव्य समझते हैं। सामाजिक भलाई को मद्देनजर रखते हुए हमारी समाजसेवा जारी है। नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिले, इस हेतु से इस पहल का आयोजन किया गया है। यह जानकारी शाहराह फाउंडेशन की अध्यक्षा शाहीन मेमन द्वारा दी गई है।
शाहराह फाउंडेशन पुणे ने एच. वी. देसाई अस्पताल मोहम्मदवाडी पुणे के सौजन्य से कोंढवा बुद्रुक गांव में मुफ्त नेत्र जांच और टीबी निरीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन शाहराह फाउंडेशन की अध्यक्ष शाहीन मेमन के शुभ हाथों किया गया, तब वे बोल रही थीं। इस अवसर पर यहां उपाध्यक्ष मेमन सर, सुनीता काले, फिरोज बागवान, हाजी अनीस काजी, पन्ना शेट्टी, वसीम शेख व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शाहीन मेमन ने आगे बताया कि शिविर में भाग लेनेवाले सभी की आंखों का निरीक्षण और खून की जांच की गई। डॉक्टर की सलाह के अनुसार चश्मे का नंबर लेकर उन्हें मुफ्त में चश्मा दिया गया और जिनको मोतियाबिंद था, उनका भी मुफ्त ऑपरेशन बहुत अच्छे से किया गया। शाहराह फाउंडेशन की ओर से सभी डॉक्टरों, प्रबंधकों, स्थानीय कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया गया।
Post Comment