मध्य रेल के महाप्रबंधक राम करण यादव ने पुणे मंडल का किया निरीक्षण
पुणे, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री राम करण यादव ने दिनांक 23.5.2024 को पुणे मंडल का निरीक्षण किया। प्रारंभ में उन्होंने पुणे यार्ड रीमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक interlocking कार्य पर इंस्पेक्शन कैरेज में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने पुणे यार्ड और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग स्थानों का निरीक्षण किया।
घोरपड़ी कोचिंग मेंटेनेंस कॉम्प्लेक्स में स्थित द्रोणाचार्य कोच में महाप्रबंधक को वंदे भारत रखरखाव, आलंदी एनएमजी रखरखाव योजना, सीमेंस इलेक्ट्रिकल शेड / घोरपड़ी योजना के बारे में प्रस्तुति दी गई। श्री राम करण यादव ने आईओएच शेड, बूट लॉन्ड्री लिनन के निरीक्षण सहित जीसीएमसी का निरीक्षण किया।
मंडल कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में महाप्रबंधक को चाकन से उरुली वाया रांजनगांव प्रस्तावित नई लाइन के कार्यों के बारे में उपमुख्य इंजीनियर (निर्माण) – पुणे द्वारा प्रस्तुति दी गई। महाप्रबंधक ने उरुली में प्रस्तावित मेगा कोचिंग टर्मिनल पर भी चर्चा की।
श्री राम करण यादव ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (सभी बीओ चैंबर और कार्यालय) तथा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।
इस दौरान सभी विभागों की रेल मदद इकाइयों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया।
उन्होंने हडपसर में गतिशक्ति कार्य के निरीक्षण के साथ साथ लोनी स्टेशन पर चल रहे कार्य पर भी चर्चा की ।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री ए. के. पांडे, मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इंदु रानी दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (जीएसयू) श्री प्रकाश उपाध्याय और मुख्यालय एवं पुणे मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment