मांजराई देवी वृद्धाश्रम में की गई स्वामी समर्थ महाराज की प्राणप्रतिष्ठा : रत्नमाला घुले

मांजराई देवी वृद्धाश्रम में की गई स्वामी समर्थ महाराज की प्राणप्रतिष्ठा : रत्नमाला घुले

मांजराई देवी वृद्धाश्रम में की गई स्वामी समर्थ महाराज की प्राणप्रतिष्ठा : रत्नमाला घुले

मांजरी, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
मांजराई देवी वृद्धाश्रम में श्री स्वामी समर्थ महाराज के प्रकट दिन के अवसर पर श्री स्वामी समर्थ महाराज के मंदिर में स्वामी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई है। इस अवसर पर पुणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक सुरेश आण्णा घुले, रिटायरमेंट मेजर नामदेव भानुदास डोके और पुलिस उप-निरीक्षक पुणे शहर व राष्ट्रपति शौर्यपदक विजेता राजाराम चव्हाण के शुभहाथों स्वामी समर्थ महाराज की महाआरती की गई।

यहां शारदा गृह उद्योग की संस्थापिका पूनम अजीत घुले, मांजरी ग्रामपंचायत की पूर्व सदस्य संगीता उल्हास घुले, वडकीगांव महिला आघाडी संस्था की उपाध्यक्ष वर्षा मोहन गायकवाड, शारदा गृह उद्योग की सचिव रतन जगताप, शारदा गृह उद्योग चालक संस्था की सदस्य ज्योति पांचाल, वडकीगांव ग्रामपंचायत की पूर्व सरपंच रेश्मा बापू मोडक, महेश डोके, तंटामुक्ति अध्यक्ष प्रतीक घुले, दीपिका प्रतीक घुले, सामाजिक कार्यकर्ता बालासाहब ज्ञानोबा घुले, नूतन बालासाहब घुले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन श्रद्धालुओं को महाप्रसाद प्रदान करके किया गया। यह जानकारी मांजराई देवी वृद्धाश्रम की संस्थापिका व सचिव रत्नमालाताई जयवंत घुले द्वारा दी गई है।

Spread the love

Post Comment