लोकसभा चुनाव के लिए 11 हजार 898 वोटिंग मशीनों का यादृच्छिकीकरण (रेंडोमाइजेशन)

लोकसभा चुनाव के लिए 11 हजार 898 वोटिंग मशीनों का यादृच्छिकीकरण (रेंडोमाइजेशन)

लोकसभा चुनाव के लिए 11 हजार 898 वोटिंग मशीनों का यादृच्छिकीकरण (रेंडोमाइजेशन)

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
जिले के मावल, पुणे, बारामती और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के चुनाव के लिए जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी डॉ. सुहास दिवसे की उपस्थिति में जिले के 8 हजार 382 मतदान केन्द्रों को दी जानेवाली 11 हजार 898 वोटिंग मशीनों की जिलास्तरीय यादृच्छिकीकरण (रेंडोमाइजेशन) प्रक्रिया की गई।
जिलाधिकारी कार्यालय में हुई इस यादृच्छिकीकरण प्रक्रिया के दौरान मावल के चुनाव निर्णय अधिकारी दीपक सिंगला, बारामती की चुनाव निर्णय अधिकारी कविता द्विवेदी, शिरूर के चुनाव निर्णय अधिकारी अजय मोरे, उप जिला चुनाव अधिकारी मीनल कलसकर, ईवीएम प्रबंधन समन्वयक अधिकारी रुपाली आवले, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रमोद बोरवले आदि उपस्थित थे।

जिले के चार लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के आवश्यकता अनुसार 11 हजार 898 बैलेट यूनिट, 11 हजार 898 कंट्रोल यूनिट और 12 हजार 749 वीवीपैट उपकरणों का यादृच्छिकीकरण (रेंडोमाइजेशन) कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से किया गया। इससे पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी डॉ. दिवसे ने यादृच्छिकीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी।

राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सभी वोटिंग मशीनों का प्रथमस्तरीय निरीक्षण पूरा हो चुका है और वे अच्छी स्थिति में हैं। इन मशीनों में से सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के केंद्रों के 141 प्रतिशत बैलेट और कंट्रोल यूनिट, 152 प्रतिशत वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।
डॉ.दिवसे ने बताया कि वितरण के बाद इन मशीनों को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम में और पुणे लोकसभा क्षेत्र की मशीनों को भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।

यादृच्छिकीकरण प्रक्रिया के समय शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) पार्टी के योगेश बाबर, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) पार्टी के गणेश नलावडे, भारतीय जनता पार्टी के राजाभाऊ शेडगे, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) पार्टी के अशोक कांबले, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के रमेश सकट, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के अजीत गव्हाणे, शिवसेना के राजू गवली व अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment