सामाजिक दायित्व की भूमिका निभा रहा है शहीद भगतसिंह जीवनरक्षक फाउंडेशन : डॉ. बच्चूसिंह टाक
देश की जनता की सेवा करने का जज्बा अपने दिलों में रखते हुए सामाजिक दायित्व की भूमिका निभा रहा है शहीद भगतसिंह जीवनरक्षक फाउंडेशन। जरूरतमंद, मुश्किल घड़ी में फंसे हुए हों या आपतकालीन स्थिति में हमारा फाउंडेशन उस कठिन समय में भी अपने देशवासियों की सेवा में तत्पर है और हमेशा रहेगा। समाज के लिए कुछ कर जाने की तमन्ना दिल में रखकर ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से हमारी सेवा जारी है। यह जानकारी शहीद भगतसिंह जीवनरक्षक फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बच्चूसिंह टाक ने दी है।
हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शहीद दिवस 23 मार्च को शहीद भगतसिंह जीवनरक्षक फाउंडेशन द्वारा शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अहम भूमिका निभानेवालों का सम्मान एवं महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर यहां प्रमुख अतिथि के रूप में हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक चेतन तुपे, पूर्व राज्यमंत्री बालासाहब शिवरकर, पूर्व उपमहापौर निलेश मगर, पूर्व सैनिक भोलानाथसिंह ननवग, रघुनाथ सावंत, ग्लाइडिंग सेंटर प्रशिक्षक भारत सरकार अनुपिदंरसिंह चहल, गुरुद्वारा मेडिकल फाउंडेशन के चेयरमैन संतनसिंह मोखा, पुणे कैम्प गुरुद्वारा अध्यक्ष चरणजितसिंह सहानी, पूर्व महापौर राजलक्ष्मी भोसले, पूर्व नगरसेवक मारुति तुपे, योगेश ससाणे, विजय देशमुख, श्रवणसिंह राजपूत, उल्हास तुपे, संतोष बोराटे, जितिन कांबले, विजय मोरे, संतोष लबाना, पल्लवी सुरसे और शहीद भगतसिंह जीवनरक्षक फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर वीरमाता पुरस्कार से मंगला नंदकुमार फराटे, जीवन गौरव पुरस्कार डॉ. मारुति आबनावे, वार्ताहर सेवा पुरस्कार प्रमोद गिरी, कृष्णकांत कोबल, दिगंबर माने व चंद्रशेखर भांगे, कर्तव्य सेवा पुरस्कार दिनेश शिंदे व दिलीप धनवडे, यातायात समाजसेवा पुरस्कार दत्ता ननवरे को उपस्थित प्रमुख अतिथिगणों के शुभ हाथों प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन शहीद भगतसिंह जीवनरक्षक फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. बच्चूसिंह टाक द्वारा किया गया। उपस्थित सभी प्रमुख अतिथिगणों का आभार शहीद भगतसिंह जीवनरक्षक फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष आजादसिंह टाक ने माना।
Post Comment