सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत समूह ‘क’ पदों की सीधी सेवा भर्ती हेतु भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन आमंत्रित

सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत समूह ‘क’ पदों की सीधी सेवा भर्ती हेतु भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन आमंत्रित

सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत समूह ‘क’ पदों की सीधी सेवा भर्ती हेतु भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन आमंत्रित

पुणे, फरवरी (जिमाका)
सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के गुट ‘क’ संवर्ग में विभिन्न पदों को सीधी सेवा से भरने की प्रक्रिया टीसीएस, आयओएन कंपनीयों द्वारा शुरू हो गई है। भूतपूर्व सैनिक आवेदन www.mahasainik.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर भरें। यह अपील जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा की गई है।

इस भर्ती प्रक्रिया में ग्रुप ‘क’ संवर्ग में कल्याण संघटक -40, छात्रावास अधीक्षक-17, कवायत प्रशिक्षक-1, शारीरिक प्रशिक्षण निदेशक-1 पद केवल भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए हैं और छात्रावास अधीक्षिका गुट-क-1 पद भारत की सशस्त्र बलों के मृत सैनिक की पत्नी के लिए आरक्षित है। यदि मृत सैनिक की पत्नी उपलब्ध नहीं हो रही है तो यह पद सेवा में प्रवेश की शर्तों को पूरा करने वाले पूर्व सैनिक की पत्नी से भरा जाएगा।

उपरोक्त पदों में से 1 पद दिव्यांग संवर्ग के कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगतावाले उम्मीदवार में से योग्यता एवं उपलब्धता के आधार पर दिव्यांगता के प्रकार के अनुसार कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए भरा जाएगा।
इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ढंग से 3 मार्च को शाम 6 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। उसके बाद वेबसाइट बंद हो जाएगी। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, लेफ्टिनें कर्नल हंगे स. दै. (नि.) ने दी है।

Spread the love
Previous post

पुणे जिले के निमगांव में खंडोबा के दर्शन के लिए आनेवाले बुजुर्ग, विकलांग, बच्चों, महिला भक्तों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था की जाए : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

Next post

शिवनेरी में 17 से 19 फरवरी अवधि के दौरान हिंदवी स्वराज्य महोत्सव : पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन

Post Comment