पुणे मंडल के तारगांव-मसूर-शिरवडे खंड के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए यातायात ब्लॉक

पुणे मंडल के तारगांव-मसूर-शिरवडे खंड के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए यातायात ब्लॉक

पुणे मंडल के तारगांव-मसूर-शिरवडे खंड के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए यातायात ब्लॉक

पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मध्य रेल, पुणे मंडल पर ट्रैक दोहरीकरण और विभिन्न इंजीनियरिंग, एस एंड टी कार्यों के लिए पुणे-मिरज रेलमार्ग के तारगांव- मसूर-शिरवडे खंड पर दिनांक 22.02.2024 तक ट्रैफिक ब्लॉक संचालित करेगा। इसके चलते कुछ गाड़ियां प्रभावित होंगी।
विवरण इस प्रकार है…

क. दिनांक 20.02.2024 को यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ियों का रद्दीकरण
1. गाड़ी संख्या 01024 कोल्हापुर- पुणे एक्सप्रेस

ख. दिनांक 21.02.2024 को यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ियों का रद्दीकरण
1. गाड़ी संख्या 01024 कोल्हापुर- पुणे एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 01023 पुणे – कोल्हापुर एक्सप्रेस

ग. दिनांक 22.02.2024 को यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ियों का रद्दीकरण
1. गाड़ी संख्या 11030 कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 11029 मुंबई -कोल्हापूर कोयना एक्सप्रेस
घ. दिनांक 23.02.2024 को यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ियों का रद्दीकरण
गाड़ी संख्या 01023 पुणे-कोल्हापुर एक्सप्रेस
गाड़ियों का शॉर्ट टर्मिनेशन /शॉर्ट ओरिजिनेशन
1. दिनांक 21 एवं 22 फरवरी को यात्रा प्रारंभ होनेवाली डेमू संख्या 01542 कोल्हापुर- सातारा की यात्रा कराड में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी कराड- सातारा के बीच रद्द रहेगी ख
2. दिनांक 21 एवं 22 फरवरी को यात्रा प्रारंभ होनेवाली डेमू संख्या 01541 सातारा- कोल्हापुर की यात्रा कराड से प्रारंभ होगी अर्थात यह गाड़ी सातारा -कराड के बीच रद्द रहेगी।
3. दिनांक 21 एवं 22 फरवरी को यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ी संख्या 11425 पुणे -कोल्हापुर एक्सप्रेस की यात्रा सातारा में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी सातारा- कोल्हापुर के बीच रद्द रहेगी।
4. दिनांक 21 एवं 22 फरवरी को यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ी संख्या 11426 कोल्हापुर -पुणे एक्सप्रेस की यात्रा सातारा से प्रारंभ होगी अर्थात यह गाड़ी कोल्हापुर – सातारा के बीच रद्द रहेगी।
5. दिनांक 21 फरवरी को गोंदिया से यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया -कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस की यात्रा पुणे में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी पुणे-कोल्हापुर के बीच रद्द रहेगी।
6. दिनांक 22 फरवरी को कोल्हापुर से यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस की यात्रा पुणे से प्रारंभ होगी अर्थात यह गाड़ी कोल्हापुर-पुणे के बीच रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियां
1. दिनांक 21.02.2024 को हजरत निजामुद्दीन से यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ी संख्या 12630 हजरत निजामुद्दीन- यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दौंड-कुर्डूवाडी- पंढरपुर-मिरज होकर चलेगी तथा यह गाड़ी पुणे नहीं आएगी।
2. दिनांक 21.02.2024 को बेंगलुरु से यात्रा प्रारंभ होनेवाली गाड़ी संख्या 16508 बेंगलुरु- जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मिरज- पंढरपूर – कूर्डूवाडी- दौंड – पुणे होकर चलेगी तथा यह गाड़ी सांगली, कराड एवं सातारा नहीं आएगी।

एक गाड़ी के प्रस्थान समय का पुनर्निर्धारण
17 फरवरी 2024 तथा दिनांक 18.02.2024 को कोल्हापुर से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11030 कोल्हापुर- मुंबई कोयना एक्सप्रेस कोल्हापुर से अपने नियमित प्रस्थान समय 08.15 बजे के बजाए 10.15 बजे अर्थात 02.00 घंटे देरी से रवाना होगी।

कुछ गाड़ियां सेक्शन में रेग्युलेट में की जाएंगी।
विवरण निम्नानुसार है…
1. दिनांक 15 फरवरी को मैसूर से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 16210 मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस सेक्शन में एक घंटा रेग्यूलेट की जाएगी।
2. दिनांक 16 फरवरी को मैसूर से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12781 मैसूर- हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस सेक्शन में एक घंटे तीस मिनट रेग्यूलेट की जाएगी।
3. दिनांक 18 फरवरी को बेंगलुरु से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 16534 बेंगलुरु- जोधपुर एक्सप्रेस सेक्शन में एक घंटे पच्चीस मिनट रेग्यूलेट की जाएगी।
4. दिनांक 19 फरवरी को पुणे से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11425 पुणे-कोल्हापुर एक्सप्रेस सेक्शन में एक घंटा रेग्यूलेट की जाएगी।
5. दिनांक 19 फरवरी को बेंगलुरु से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 16508 बेंगलुरु- जोधपुर एक्सप्रेस सेक्शन में एक घंटे पैंतालिस मिनट रेग्यूलेट की जाएगी।
6. दिनांक 20 फरवरी को मिरज से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 01424 मिरज- पुणे विशेष सेक्शन में तीस मिनट रेग्यूलेट की जाएगी।
7 . दिनांक 21 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को गोवा एक्सप्रेस सेक्शन में दो घंटे रेग्यूलेट की जाएगी।
यह मेगा ब्लॉक दोहरीकरण, बुनियादी ढांचे के रखरखाव और सुरक्षा के लिए आवश्यक है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन का साथ दें।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग मध्य रेलवे, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

Spread the love

Post Comment