महाराष्ट्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम रक्षा प्रदर्शनी 2024 का आयोजन
पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
देश-निर्माण में रक्षा क्षेत्र के प्रमुख योगदान को पहचान दिलाने के उद्देश्य से पुणे के अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शन कन्वेंशन केंद्र, मोशी में 24 फरवरी से 26 फरवरी 2024 के दौरान होने वाले महाराष्ट्र सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम रक्षा प्रदर्शनी 2024 में शामिल होने तथा अपनी क्षमता और सामर्थ्य प्रदर्शित करने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय वायु सेना को शामिल होने के लिये आमंत्रित किया है।
महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में स्थापित सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्यमों, निजी कंपनियों, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन प्रयोगशालाओं तथा रक्षा जन-क्षेत्र यूनिटों (डीपीएसयू) की क्षमताओं और सामर्थ्य को जनता के सामने लाना ही इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है। शामिल अभिकरणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यालयों और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित करने की आयोजकों की योजना है।
आकाश और समर मिसाइल प्रणाली के अलावा नए अत्याधुनिक लाइट हेलीकॉप्टर एमके-खत और लाइट लड़ाकू हेलीकॉप्टर के स्थिर डिस्प्ले के माध्यम से भारतीय वायु सेना अपनी स्वदेशी क्षमताओं का प्रदर्शन की योजना बना रही है। भारतीय वायु सेना अपनी आंतरिक अभिकरणों एवं निजी कंपनियों की भागीदारी के सहयोग से निर्मित उत्पादों को भी अपने स्टाल पर प्रदर्शित करने जा रही है। भारत सरकार के आत्म-निर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने तथा भारतीय वायु सेना के आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ते हुए भविष्य की आवश्यकताओं के संदर्भ में जागरूकता लाने हेतु भारतीय वायु सेना के उच्चाधिकारी इस प्रदर्शनी में शामिल होने वाली कंपनियों के साथ चर्चा करेंगे।
युवाओं को भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिये आकर्षित करने हेतु भारतीय वायु सेना अपना प्रचार-स्टाल भी लगाने जा रही है। भारतीय वायु सेना वास्तविक रूप से किस प्रकार कार्य करती है, किस प्रकार की गतिविधियों को मूर्त रूप देती है, इन सभी क्रियाकलापों को प्रदर्शनीय स्थल पर समावेशन प्रचार और प्रदर्शनीय वाहन (आईपीईवी) के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। विभिन्न शैक्षिक संगठनों से भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि वे भारतीय वायु सेना में उज्ज्वल भविष्य बना सकें। अधिकारी के रूप में भारतीय वायु सेना से जुड़ने के फायदों के बारे में बताया जाएगा साथ ही अग्निवीर वायु (पुरुष और महिला) के संबंध में बताया जाएगा।
यह जानकारी पुणे रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी श्री महेश अय्यंगार द्वारा दी गई है।
Post Comment