अखिल भारतीय नागरी सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल बालेवाडी में किया गया आयोजन

अखिल भारतीय नागरी सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल बालेवाडी में किया गया आयोजन

अखिल भारतीय नागरी सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल बालेवाडी में किया गया आयोजन

पुणे, फरवरी (जिमाका)
केंद्र शासन, महाराष्ट्र शासन व जिमखाना सचिवालय द्वारा संयुक्त रूप से अखिल भारतीय नागरी सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का 2023- 24 का 18 से 22 फरवरी के अवधि दौरान शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल बालेवाडी में आयोजन किया गया है।

जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे के शुभ हाथों 18 फरवरी को प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा।
केंद्रीय नागरी सेवा सांस्कृतिक व क्रीड़ा मंडल के सचिव सुजीतकुमार मिश्रा के साथ सचिवालय जिमखाना के पदाधिकारी इस अवसर पर यहां उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता का समापन 22 फरवरी को शाम 4 बजे मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश चव्हाण की उपस्थिति में होगा। यह जानकारी सचिवालय जिमखाना के मानद सह सचिव तथा प्रतियोगिता के सचिव सुनिल आगरकर ने दी है।

इस प्रतियोगिता के लिए देशभर की विभिन्न राज्यों से 45 टीमें उपस्थित रहेंगी और प्रतियोगिता के लिए अंपायर और अन्य तकनीकी सहायता महाराष्ट्र राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा प्रदान की जाएगी।

Spread the love

Post Comment