गणतंत्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया : मुख्याध्यापिका रेशमा शेख

गणतंत्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया : मुख्याध्यापिका रेशमा शेख

गणतंत्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया : मुख्याध्यापिका रेशमा शेख

शिरुर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पुणे के शिरूर जिले के जिला प्राथमिक विद्यालय लांडेबस्ती विद्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण उद्यमी श्री सचिन लांडे एवं ग्रामीणों के शुभ हाथों किया गया। गणतंत्र उत्सव बहुत ही नवीन तरीके से किया गया। छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत व देशभक्ति भाषण दिए गए। यह जानकारी विद्यालय की मुख्याध्यापिका रेशमा शेख ने दी।

आगे जानकारी देते हुए मुख्याध्यापिका रेशमा शेख ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति में जापान देश नृत्य कक्षा पहली के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया। कक्षा चौथी के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय संस्कृति को दर्शानेवाला असमिया नृत्य प्रस्तुत किया और प्रभु श्रीराम के आगमन पर आनंदी बालचामू ने बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा दूसरी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों ने स्त्रीशक्ति और सावित्रीबाई फुले द्वारा शिक्षा गीत और महाराष्ट्र लावणी नृत्य प्रस्तुत किया गया।

IMG-20240128-WA0028-300x169 गणतंत्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया : मुख्याध्यापिका रेशमा शेख
तलेगांव ढमढेरे के उपसरपंच पद पर नवनिर्वाचित स्वाति बालासाहेब लांडे का उपसरपंच पद पर चयन होने पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका रेशमा शेख व सह शिक्षिका विजया लोंढे ने सम्मानचिन्ह, शॉल व श्रीफल देकर अभिनंदन किया। मेधावी विद्यार्थियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दशरथ आधव के सौजन्य से सम्मानचिन्ह प्रदान किए गए। ग्रामीणों ने विद्यालय के उत्कृष्ट संचालन एवं विद्यालय में चल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मुख्याध्यापिका रेशमा शेख एवं शिक्षिका विजया लोंढे का यथोचित सम्मान किया।

इस अवसर पर यहां नवनिर्वाचित उपसरपंच स्वाति बालासाहेब लांडे, पूर्व ग्रामपंचायत सदस्य मोहन भुजबल, उद्यमी सचिन लांडे, अण्णाभाऊ भुजबल, श्री गाडे, श्री अजीत धायरकर ,श्री उमेश भुजबल, श्री नलेश भुजबल, श्री प्रमोद डाखोरे, श्री संतोष खरात के साथ अन्य अतिथिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस गणतंत्र महोत्सव में माता अभिभावक गुट लीडर का भी यथोचित सम्मान किया गया। माता अभिभावकों को खाना पकाने की प्रतियोगिताओं में सफलता के लिए दैवशाला मासाल, रुक्मिणी भुजबल, सुषमा धायरकर और रंजना राऊत का यथोचित सम्मान किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल की प्राचार्या रेशमा शेख, उपसरपंच स्वाति बालासाहेब लांडे, शिक्षकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दशरथ आढाव को सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ग्रामपंचायत एवं ग्रामीणों, अभिभावकों की ओर से अल्पोपहार वितरित किया गया।

Spread the love

Post Comment