महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी फिल्म ‘सत्यशोधक’ होगी टैक्स फ्री : उपमुख्यमंत्री अजीत पवार
फिल्म ‘सत्यशोधक’ को टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में पेश करने के अजीत पवार ने दिए निर्देश
मुंबई, जनवरी (महासंवाद)
देश में महिला शिक्षा के अग्रदूत, बहुजनों के लिए शिक्षा के द्वार खोलनेवाले, सत्यान्वेषी विचारों के महामानव, क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले एवं क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित ‘सत्यशोधक’ फिल्म को टैक्स में छूट देने के संबंध में सकारात्मक रुख अपनाते हुए उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजीत पवार ने इस संबंध में कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए हैं।
फिल्मों पर लगनेवाले 18 प्रतिशत जीएसटी में से केंद्र और राज्य सरकारों को 9-9 प्रतिशत मिलता है। राज्य को देय राशि की कर कटौती के संबंध में कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा। महात्मा फुले और सावित्रीबाई का कार्य असाधारण है और यह फिल्म भावी पीढ़ी तक पहुंचाने में मददगार होगी, इसलिए फिल्म को टैक्स में छूट दी जानी चाहिए। यह राय उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने व्यक्त की। इस अवसर पर राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, वित्त, राजस्व और सांस्कृतिक कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Post Comment