जांबे के जिला परिषद स्कूल का स्नेह सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न

जांबे के जिला परिषद स्कूल का स्नेह सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न
पुणे,फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जांबे तालुका मुलशी, जिला-पुणे स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के स्नेह सम्मेलन में स्कूल एवं आंगनबाडी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये गीतों से ग्रामीण अभिभूत हो गये।
उक्त स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन जांबे गांव की सरपंच द्रौपदी जगताप, पूर्व सरपंच अंकुश गायकवाड, मुख्याध्यापक नरेंद्र बालसराफ के शुभ हाथों किया गया। यहां ग्रामसेविका आसमा नायकवडी, पुलिस पाटिल एडवोकेट महेश टेमगिरे, सहायक पुलिस निरीक्षक श्री राजेंद्र शिंदे, पर्यावरण समिति अध्यक्ष विलास अण्णा गायकवाड, स्कूल अनुबंध समिति अध्यक्ष पल्लवी पानसरे आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बच्चों ने ऐतिहासिक एवं सामाजिक विषयों पर नाटक, भारतीय संस्कृति की महिमा गाते हुए भरुड़ गीत, कोली नृत्य एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक नरेंद्र बालसराफ विवेक बोरसे, सीमा शिंदे, आंगनबाडी सेविका संगीता गायकवाड, संगीता अडसूल ने अथक परिश्रम किया।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन पंढरीनाथ मनकर व योगिता चव्हाण ने किया।