आपले सरकार’ पोर्टल की सेवाएं पाँच दिन बंद रहेंगी

मुंबई, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

आपले सरकार‘ पोर्टल की सेवाएं नियमित और तकनीकी रखरखाव के कारण 10 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक यानी पाँच दिन के लिए बंद रहेंगी। इस अवधि में आपले सरकार‘ पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली कोई भी सेवा उपलब्ध नहीं होगी। महाराष्ट्र सूचना प्रौद्योगिकी महामंडल मर्यादित (महाआईटी) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

 

इस अवधि में कार्यालयीन कामकाज का केवल एक दिन कार्य दिवस रहेगाजबकि शेष दिन सार्वजनिक अवकाश के हैं। राज्य के सभी नागरिकोंग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्यरत आपले सरकार‘ केंद्रों के संचालकों, ‘सेतू‘ केंद्रों के संचालकोंसंबंधित ग्राम पंचायतों और शासकीय कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस पूर्व सूचना को गंभीरता से नोट करें।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *