20/07/2025

ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर झांकी को श्रदालुओं द्वारा मिल रही है सराहना : ट्रस्ट के संस्थापक अमित म्हस्के द्वारा जानकारी

IMG-20241009-WA0011

ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर झांकी को श्रदालुओं द्वारा मिल रही है सराहना : ट्रस्ट के संस्थापक अमित म्हस्के द्वारा जानकारी

पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
स्व. गेनबा म्हस्के मेमोरियल ट्रस्ट, कलस, म्हस्के बस्ती, आलंदी रोड की ओर से इस वर्ष की शारदीय नवरात्रि महोत्सव 2024 मंडल द्वारा ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर का दृश्य प्रस्तुत किया गया है। इस झांकी को श्रदालुओं द्वारा सराहना मिल रही है, साथ ही देवी मां के दर्शन हेतु भी श्रदालुओं की भीड़ लगी रहती है। यह जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक अमित म्हस्के ने दी।

IMG-20241009-WA0008-169x300 ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर झांकी को श्रदालुओं द्वारा मिल रही है सराहना : ट्रस्ट के संस्थापक अमित म्हस्के द्वारा जानकारी
उन्होंने आगे बताया कि मंडल ने शानदार रूप से 28वें साल में पदार्पण किया है। इस क्षेत्र में हर साल सामाजिक विधायक पहल, स्वास्थ्य शिविर, शैक्षणिक गतिविधियां, अनाथ बच्चों के लिए स्कूल सामग्री, कचरा बीननेवालों का सम्मान जैसी गतिविधियां संचालित की जाती हैं।

यह झांकी प्रस्तुत करने में मंडल के अध्यक्ष प्रताप म्हस्के, कोषाध्यक्ष दर्शन डांगी, नरेश पाटिल, चेतन तिवणकर, सूरज बिराजदार, किरण साठे, अक्षय वर्मा, तन्मय विचारे, राज चौधरी, वैभव सकट, आयनूर शेख, आकीब शेख, दीक्षा डांगी, प्रतिमा शर्मा, प्रतीक चव्हाण, अक्षय म्हस्के, स्वप्निल बिराजदार, प्रवीण कुटे, आशीष काले, विजय नांगरे, तन्मय वासुलकर, अमोल लाढणे, जतिन माने, राज म्हस्के, अथर्व म्हस्के, गणराज म्हस्के और अन्य सहयोगियों की अवधारणा से प्रस्तुत की गई है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *