31/07/2025

विकलांग व्यक्तियों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए जिला वार्षिक योजना से 1% निधि : उपमुख्यमंत्री एवं वित्त एवं नियोजन मंत्री अजित पवार

Ajeet Pawar

विकलांग व्यक्तियों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए जिला वार्षिक योजना से 1% निधि : उपमुख्यमंत्री एवं वित्त एवं नियोजन मंत्री अजित पवार

मुंबई, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में विकलांग व्यक्तियों की संख्या महाराष्ट्र राज्य की कुल जनसंख्या का 2.63% है। राज्य में विकलांग व्यक्तियों की महत्वपूर्ण जनसंख्या को ध्यान में रखते हुएउपमुख्यमंत्री एवं वित्त एवं नियोजन मंत्री अजित पवार ने बताया कि वर्ष 2025-26 की जिला वार्षिक योजना (सामान्य) से नियमित योजनाओं के लिए आवंटित निधि में से अधिकतम 1% निधि विकलांग व्यक्तियों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए आरक्षित रखी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री श्री पवार ने बताया कि जिला वार्षिक योजना (सामान्य) के अंतर्गत नवाचारसतत विकास लक्ष्य और मूल्यांकन (संचालन एवं डाटा एंट्री) के लिए आवंटित कुल 5% निधि को छोड़करनियमित योजनाओं के लिए आवंटित 95% निधि में से 19% निधि विभिन्न प्रशासकीय विभागों की नियमित योजनाओं के लिए रखा जाता है। उपमुख्यमंत्री (वित्त एवं नियोजन) श्री पवार ने 05 फरवरी, 2025 को राज्य स्तर जिला वार्षिक योजना (सामान्य) 2025-26 के आराखड़े की बैठक में राज्य में विकलांग व्यक्तियों के कल्याण एवं सशक्तिकरण हेतु अधिकतम 1% निधि आरक्षित रखने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके अनुरूप नियोजन विभाग ने शासन निर्णय जारी किया है।

जिला वार्षिक योजना (सामान्य)” के अंतर्गत “विकलांग व्यक्तियों का सशक्तिकरण एवं कल्याण” हेतु आरक्षित 1% निधि का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिएनियोजन विभाग एवं वित्त विभाग की मंजूरी से विकलांग कल्याण विभाग द्वारा संबंधित योजना के स्पष्ट आदेश जारी किए जाएंगे। 

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *