15/07/2025

वानवड़ी-रामटेकडी क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया गया सूचना का अधिकार दिवस

IMG-20240927-WA0073

वानवड़ी-रामटेकडी क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया गया सूचना का अधिकार दिवस

वानवडी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महानगरपालिका सहायक आयुक्त श्री विजय घुमटकर के प्रयासों से वानवड़ी – रामटेकडी क्षेत्रीय कार्यालय में सूचना का अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सूचना अधिकार कार्यकर्ता श्री सुरेश जनार्दन गायकवाड़ और श्री राजेश दशरथ परदेशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों को वानवड़ी-रामटेकडी क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त श्री विजय घुमटकर द्वारा सम्मानित किया गया।

IMG-20240927-WA0072-300x284 वानवड़ी-रामटेकडी क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया गया सूचना का अधिकार दिवस
सूचना अधिकार कार्यकर्ता श्री सुरेश गायकवाड़ ने उपस्थितों को संबोधित किया, साथ ही सूचना का अधिकार का संक्षिप्त रूप में विवरण दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 सूचना की स्वतंत्रता व अभिव्यक्ति अधिनियम की धारा 1 से 31 में कुछ उपयोगी खंडों पर जानकारी प्रदान की है। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 वास्तव में एक नागरिक कानून है, यह बताते हुए इस अवसर पर सूचना अधिकार अनुभागों की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थितों द्वारा पूछे गए सवालों का भी जवाब देकर उनके संदेह का निवारण करके संतुष्ट किया गया।

IMG-20240927-WA0074-300x300 वानवड़ी-रामटेकडी क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया गया सूचना का अधिकार दिवस
इस अवसर पर यहां मैथिली मानकवाड, श्री आदिल तडवी, श्री अमोल सोलंकी, सय्यद मुनीर नसीर, श्री राजेश शिंगाडे, श्री व्येंकट मुद्देवाड, श्री गणेश काले, श्री गणेश पवार, श्री सुनील चव्हाण, श्री भास्कर वाघ, श्री लक्ष्मण वाघमोडे, श्री सदानंद घोगटे, ज्ञानेश्वर औताडे, भाग्यश्री जोशी, श्री परेश चव्हाण, श्री श्रीराज बेलसरे, श्री संदीप शेलके, श्री अरूण आंधले, श्री राकेश नागपुरे, श्री सुनील बाठे, श्री सादिक शेख, श्री राहुल भोसले, श्री प्रशांत आडाले, श्री भगवान देवकुले, श्री राजेंद्र फडके, श्री अतुल जाधव, मनिषा ढावरे, कावेरी घुले, पूजा अहिरराव, श्री अभिजीत शिवरकर आदि उपस्थित थे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed