वॉइस ऑफ़ एस्पेशली एबल्ड पीपल द्वारा दृष्टिहीन 75 लोगों को AI स्मार्ट ग्लास की भेट

वानवड़ी स्थित दिव्यांग कल्याणकारी शिक्षण संस्थान की पहल

पुणे, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वैश्विक स्तर पर दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए काम करनेवाली और संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्य व्हाईस ऑफ़ स्पेशली एबल्ड पीपल द्वारा दृष्टिहीन 75 लोगों को AI स्मार्ट ग्लास की भेट दी गई। पुणे के दिव्यांग कल्याणकारी शिक्षण संस्थान वानवाड़ी में उच्च गुणवत्ता एवं तकनीक के सहायक उपकरण वितरण किया गया. स्मार्ट ग्लास एक उच्च तकनीकी का उपकरण है जिसके सहारे दिव्यांगजन अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं। दिव्यांग जनों के जीवन में तकनीक का उपयोग करके उनके जीवन को सुगम एवं सरल बनाने के लिए वॉइस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल संस्थान पिछले कई सालों से कार्यरत है।
Divyang-2-300x148 वॉइस ऑफ़ एस्पेशली एबल्ड पीपल द्वारा दृष्टिहीन 75 लोगों को AI स्मार्ट ग्लास की भेट
इस समय वॉइस ऑफ़ एस्पेशली एबल्ड पीपल संस्थान के संस्थापक प्रणव देसाई ने अमेरिका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित अतिथियों एवं दिव्यांग जनों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि, यह सहायक उपकरण निश्चित रूप से दिव्यांग जनों के जीवन में एक परिवर्तन लाएगा। इस सहायक उपकरण के माध्यम से वह बहुत कुछ कर सकते हैं, वह एक सामान्य व्यक्ति कर सकता है। उन्होंने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि, हमारा उद्देश्य उन्हें सहायक उपकरण देकर उनके जीवन में परिवर्तन लाना तथा उसे परिवर्तन के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं सशक्त करके देश के आर्थिक विकास में उनका योगदान सुनिश्चित करना है। हमने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए भारत के हर दिव्यांग को सहायक उपकरण देकर उन्हें सशक्त बनाएंगे। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान हमारे दिव्यांग जन का हो यह सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए वासेप पूरे देश में कार्य कर रहा है। पूरे भारत में अब तक 52,000 हजार से अधिक दिव्यांग जनों को मदद देकर अब तक शसक्त किया है. उन्होंने दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक दिव्यांग जन संस्था से जुड़े और अपने जीवन में परिवर्तन लाएं, उन्होंने ऐसे अनेक दिव्यांगजनों के उदाहरण दिए जिनके जीवन इन सहायक उपकरणों के कारण परिवर्तित हुआ है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनसेवा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हीरेमठ (वो ख़ुद एक पोलियो ग्रस्त है) उपस्थित थे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, हमें जीवन को देखने का दृष्टिकोण सकारात्मक रखना चाहिए। भले ही हमारी दृष्टि ना हो, लेकिन हमारा दृष्टिकोण देश और समाज के प्रति सही होना चाहिए। हम आत्मनिर्भर बने, स्वावलंबी बने, इसकी चिंता करनी चाहिए। आवश्यक नहीं है कि हम नौकरी खोजें हमें नौकरी लेनेवाला नहीं, नौकरी देनेवाला बनना चाहिए और स्वरोजगार ही दिव्यांगों की सशक्त करने सही माध्यम है।

उन्होंने जनसेवा सहकारी बैंक की योजनाओं से दिव्यांगजनों को अवगत कराया। भविष्य में वॉइस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल के साथ मिलकर दिव्यांग जनों के आर्थिक सशक्तिकरण करने की संदर्भ में चर्चा की। वॉइस ऑफ स्पेशल पीपल का कार्य ईश्वरी कार्य है। ईश्वर शक्ति दे कि वह इस प्रकार से कार्य करते रहे, हमारा जन सेवक सहकारी बैंक एवं वॉइस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल दिव्यांग हित में मिलकर महाराष्ट्र में कार्य करेंगे, ऐसा भी उन्होंने बताया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत में पहली बार पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले देश के सशक्त दिव्यांग हस्ताक्षर मुरलीकांत पेटकर ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहां की निश्चित रूप से संस्था द्वारा पुणे में किए गए कार्य से दिव्यांग जनों का सशक्तिकरण होगा तथा जो चुनौतियां हमने अपने जीवन में दिव्यांगजनों के लिए है वह कम होगी इसके लिए उन्होंने देसाई जी को धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लंदन से आई दानदाता अरुणिमा ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सलाहकार डॉ. उत्तम ओझा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन दिव्यांग कल्याणकारी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता मुरलीधर कचरे ने किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध अधिवक्ता गिरीश शेवते, प्रधानाचार्य शिवानी सुतार, आरती तकवाड़े की गरिमामयी में उपस्थिति रही। तकनीकी सहायक मोहम्मद फैज एवं ध्रुव चावड़ा ने दिव्यांगजनों को उपकरण के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण देकर जानकारी दी।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *