12/07/2025

इंडिया आघाडी की सफलता का हड़पसर में मनाया गया विजयोत्सव : इमरान शेख

Imran Shaikh Jashn

हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पुणे शहर कांग्रेस कमेटी के संघटक इमरान शेख की ओर से हाल ही में हुए लोकसभा आम चुनाव में इंडिया आघाडी को मिली सफलता का आनंद मनाते हुए ऊंट पर बैठकर 786 लड्डू बांटकर हड़पसर में विजयोत्सव मनाया। इस अवसर पर यहां पुणे शहर इंटक अध्यक्ष बलिराम डोले, पुणे शहर युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मतीन शेख के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पुणे शहर कांग्रेस कमेटी के संघटक इमरान शेख ने कहा कि इंडिया आघाडी को देशवासियों ने वोट के रूप में बहुत अच्छा बहुमत देकर अपना विश्वास जताया है। यह हमारे नेता, देश का स्वाभिमान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सच्ची जीत है। जनता का अब किसी भी गारंटी पर भरोसा नहीं रहा बल्कि जनता ने महाविकास आघाड़ी पर अपना विश्वास जताया है। महाविकास आघाड़ी ने महाराष्ट्र राज्य में भी अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है।
पुणे शहर युवक कांग्रेस कमेटी के महासचिव मतिन शेख ने बताया कि देश के साथ-साथ राज्य में भी एक अलग तस्वीर बदलती हुई दिखाई दे रही है। इंडिया आघाडी ने देश की राजनीति में जो सफलता हासिल की है, उससे एक बार फिर कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों ने ऊंची उडान भर ली है। हाथ बदलेगा हालात इस पर आम जनता ने भरोसा जताया है।

महाविकास आघाड़ी के शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ. अमोल कोल्हे के प्रचार के लिए इमरान शेख और उनके समर्थकों ने हड़पसर में नुक्कड़ सभाएं, प्रचार पत्रक वितरण, मतदाताओं से मिलकर उचित समन्वय स्थापित करते हुए अपनी यंत्रणा कार्यान्वित करते हुए घर घर तक उम्मीदवार डॉ. अमोल कोल्हे को पहुंचाकर यह सीट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *