12/07/2025

उत्कर्षा ने एन टी ए आईं टी ई पी 2025 परीक्षा में मारी बाजी : प्रशासनिक सेवा में जाने का है लक्ष्य

IMG-20250630-WA0464

उत्कर्षा ने एन टी ए आईं टी ई पी 2025 परीक्षा में मारी बाजी : प्रशासनिक सेवा में जाने का है लक्ष्य

वर्धा, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन टी ए) आई टी ई पी-2025 परीक्षा में उत्कर्षा सिंह ने शानदार सफलता प्राप्त की है। उसने पहले ही अवसर में यह सफलता पाई है।

चार वर्ष के टीचिंग कोर्स के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है। इस बार 54470 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया और 44927 ने एग्जाम दिया।

उत्कर्षा पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है और मानती है कि लगन व मेहनत से सफलता अर्जित की जा सकती है। अपने आगे के लक्ष्य के बारे में उत्कर्षा ने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनना उसका लक्ष्य है। वह महाराष्ट्र को अपनी कर्मभूमि बनाना चाहती है। वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को छात्रों के लिए वरदान मानती है जो छात्रों को आगे बढ़ने में ढेर सारे अवसर लेकर आयी है। उत्कर्षा अधिकारी बन शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करना चाहती है। वह सावित्रीबाई फुले, ज्योतिबा फुले, बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए योगदान से काफी प्रभावित है। विशेष बात यह है कि वह बिहार से आकर वर्धा में अपने अंकल डॉ. हिमांशु नारायण जो महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं की छत्रछाया में भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही है।

उसने जी एस महाविद्यालय, वर्धा में 11वीं में प्रवेश लिया था। उत्कर्षा की इस उपलब्धि पर जी.एस. कॉमर्स महाविद्यालय के शिक्षक प्रवीण ठाकरे, अमोल कच्छवा, सुरेखा दुबे, गौतम मार्गी, तिवारी सर, आशीष सहारे, आकाश बेले सहित शिक्षकों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे तथा सुश्री प्रगति मिरगे ने बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उत्कर्षा के पिता राकेश सिंह, माता डिंपल सिंह व बुआजी सुश्री कुमारी नीलू ने उत्कर्षा की सफलता के लिए उसका मार्गदर्शन कर रहे सभी शिक्षकों एवं महाराष्ट्र की धरती को धन्यवाद दिया है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *