ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया ‘पठन प्रेरणा’ दिवस
कोंढवा, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
के.जे. शिक्षण संस्थान के ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक कॉलेज में भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर ‘पठन प्रेरणा’ दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री कल्याणराव जाधव और संकुल निदेशक समीर कल्ला ने मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कांदे ने अपने प्रेरक भाषण में विद्यार्थियों से नियमित पढ़ने की आदत डालने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, पुस्तकें सच्ची मित्र होती हैं; पढ़ने से विचार निर्माण होते हैं और विचार से व्यक्तित्व का निर्माण होता है।
इस अवसर पर यहां कार्यक्रम में सभी शिक्षक, गैर-शिक्षण कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।
‘पठन प्रेरणा’ दिवस के अवसर पर पुस्तकालय विभाग में पाठ्येतर पठन सामग्री की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक अवलोकन किया। दिलचस्प बात यह है कि कॉलेज के शिक्षकों ने पुस्तकालय को किताबें उपहार में देकर ज्ञान बाँटने की परंपरा को जारी रखा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पढ़ने के प्रति प्रेम जगाना था।
कार्यक्रम का समन्वयन ग्रंथपाल स्वाति मते, विभाग प्रमुख प्रा.स्मिता जगताप व प्रा. प्रतीक्षा सणस ने किया।
