15/07/2025

ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर और बिल्डर्स एसोसिएशन इंडिया, पुणे विभाग के बीच समझौता ज्ञापन

Triniti Karar

ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर और बिल्डर्स एसोसिएशन इंडिया, पुणे विभाग के बीच समझौता ज्ञापन

कोंढवा, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
केजेज एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर (वास्तुकला महाविद्यालय) व बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई), पुणे विभाग के बीच हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ है।

इस समझौते के तहत बीएआई ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभाग, ट्रिनिटी तंत्रनिकेतन और ट्रिनिटी मैनेजमेंट के छात्रों को शैक्षणिक वर्ष में शैक्षणिक और व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करेगा। साथ ही इसके माध्यम से छात्रों के लिए भविष्य में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जायेंगे।

इस अवसर पर यहां बीएआई के सर्वश्री अशोक अटकेकर, प्रदीप गर्गे, जगन्नाथ जाधव, धैर्यशील खैरे पाटिल, चरणसिंह प्रहार, सुनील मते (अध्यक्ष बीएआई) और ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर के प्राचार्य प्रो. निलेश पोरे, संकुल निदेशक समीर कल्ला, राजाराम हजारे (सचिव बीएआई), प्रो. अरुण अत्रे उपस्थित थे। केजेज संस्था के संस्थापक श्री कल्याण जाधव और प्रबंध निदेशिका विभावरी जाधव ने छात्रों को इस अवसर पर संबोधित किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed