सिंहगढ़ टेक्निकल इंस्टीट्यूट में चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
लोकसभा आम चुनाव के लिए खडकवासला विधानसभा चुनाव क्षेत्र में नियुक्त मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण सिंहगढ़ टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर चुनाव क्षेत्र की प्रशिक्षण कक्ष प्रमुख माधुरी माने ने क्षेत्रीय अधिकारियों की भूमिका और चुनाव के दौरान आनेवाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण कक्ष समन्वयक संजय भोर और तुषार राणे ने ईवीएम और वीवीपैट, मतदान दिवस पर की जानेवाली योजना, संपर्क योजना, स्वीप गतिविधि के तहत की जानेवाली कार्यवाही, मतदाता पर्ची वितरण, आदर्श आचारसंहिता का पालन, मतदाता सूची अद्यतनीकरण आदि के संबंध में जानकारी दी।