स्पर्श पेंशनरों हेतु राष्ट्रव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 का आयोजन
पुणे, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 का आयोजन दिनांक 01 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्पर्श पेंशनरों के लिए रियल टाइम जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा 400 से अधिक विभागीय सेवा केंद्रों एवं 4.5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
रक्षा लेखा महा नियंत्रक, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (दक्षिणी कमान), पुणे के कार्यालय द्वारा पुणे तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले रक्षा पेंशनरों एवं पेंशनरों परिवारों के लिए इस अभियान का शुभारंभ किया गया है।
स्पर्श पेंशन प्रणाली से जुड़े उन पेंशनरों की पहचान, जिनका आधार लिंक हो चुका है, ‘जीवन प्रमाण’ के माध्यम से वास्तविक समय में सत्यापित की जाएगी। जिन पेंशनरों का आधार अभी तक उनके पीपीओ से लिंक नहीं हुआ है, उन्हें उनके आधार संख्या को जोड़ने एवं अद्यतन करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (दक्षिणी कमान), पुणे के स्पर्श सेवा केंद्र द्वारा अति वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों (80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु), परिवार पेंशनरों तथा दिव्यांग पेंशनरों के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की गई है।
प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (दक्षिणी कमान) श्री सी. जोथानखुमा, आई.डी.ए.एस. ने सभी पेंशनरों से इस अभियान में अधिकाधिक संख्या में सहभागी होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।
यह जानकारी पुणे रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी श्री अंकुश चव्हाण (आई.आई.एस.) द्वारा दी गई है।
