11/07/2025

दलाली-भ्रष्टाचार करनेवालों को करारा जवाब मिलेगा : अजय न्हावले

Ajay Nhavale

हड़पसर, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
हड़पसर में खाद्यान्न वितरण अधिकारी कार्यालय परिमंडल ड में हो रही दलाली को रोशनी में लाकर यहां हो रहा भ्रष्टाचार और नागरिकों को गुमराह करनेवालों को बहुत ही करारा जवाब युवा नेता अजय न्हावले ने दिया है, साथ ही उन्होंने एक संदेश भी दिया है कि अगर यहां पर आनेवाले नागरिकों का काम पूरी ईमानदारी से किया जाए, उनकी परेशानी को हल किया जाए, अगर यहां पर दलाली या भ्रष्टाचार का मामला सामने आया तो किसी भी को बक्शा नहीं जाएगा।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अजय न्हावले ने कहा कि केडगांव से हड़पसर आ रहे एक युवक और 2 साल पहले यहां कार्यरत एक सेवानिवृत्त 60 वर्षीय महिला खाद्यान्न वितरण अधिकारी कार्यालय में आनेवाले नागरिकों को गुमराह कर गलत जानकारी देकर कार्यालय से वापस भेज रहे थे। कई बार ऐसे चक्कर लगाए जाते थे और बात न बनने पर नागरिक हताश और परेशान होकर दोबारा वहीं आ जाते थे तब ये दोनों नागरिकों की समस्या हल कराने के बहाने से उनके पास 2 हजार से 5 हजार रुपये ऐंठते थे। नागरिकों को लूटनेवाले इन भ्रष्ट दलालों को कड़ी चेतावनी दी गई है और उन्हें तुरंत उस जगह से स्थायी रूप से बेदखल भी कर दिया गया है। इस समय वैभव चव्हाण, अनिल परदेशी, विशाल बोरावके, यश सुपेकर व अन्य उपस्थित थे।

अब इससे आगे अगर कोई भी राशन दुकानदार मेरी गरीब और आम जनता को नहीं लूटेगा, यदि कोई ऐसा कर रहा है तो नागरिक तुरंत मुझसे संपर्क करें। मैं उसका लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कराने के लिए जिलाधिकारी से संपर्क करूंगा। अगर तुम गरीबों का अनाज खाते हो तो मैं तुम्हारा काला कारोबार ही खा जाऊंगा (लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द करवाऊंगा) याद रखना, सामना मुझसे है। गरीब और आम जनता को परेशान मत करो नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

– श्री अजय न्हावले

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *