ठाणे, पुणे व नागपुर मेट्रो (द्वितीय चरण) प्रकल्पों हेतु कर्ज वित्तपोषण को मंजूरी
मुंबई, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित मेट्रो प्रकल्पों के लिए कर्ज वित्तपोषण को मंजूरी दी :
ठाणे वर्तुलाकार मेट्रो प्रकल्प
पिंपरी-चिंचवड़ से निगड़ी मेट्रो कॉरिडोर (पुणे)
स्वारगेट से कात्रज मेट्रो कॉरिडोर (पुणे)
वनाज से चांदनी चौक व रामवाडी से वाघोली (पुणे लाइन-2 विस्तार)
पुणे मेट्रो लाइन-4 (खडकवासला–स्वारगेट–हडपसर–खराडी
नागपुर मेट्रो चरण-2
इन प्रकल्पों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में इनके लिए आवश्यक ऋण लेने व संबंधित करार करने की अनुमति दी गई।
स्वीकृत सीमा के भीतर द्विपक्षीय, बहुपक्षीय वित्तीय संस्थाओं या अन्य माध्यमों से सुलभ ब्याज दर पर ऋण लिया जा सकेगा। ऋण की मूल राशि, ब्याज एवं अन्य शुल्क की परतफेड की जिम्मेदारी भी मंजूर की गई। आवश्यकता पड़ने पर राज्य शासन की गारंटी देने का निर्णय लिया गया।