सैयदनगर में पैगंबर मोहम्मद की 1500वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा
दीया फाउंडेशन की ओर से शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को खीर वितरित की गई
हड़पसर सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पैगंबर मोहम्मद की 1500वीं जयंती के अवसर पर हांडेवाड़ी रोड से सैयदनगर तक एक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई-बहनों ने भाग लिया। इस अवसर पर पैगंबर मोहम्मद के नाम का जयघोष किया गया। साथ ही इस अवसर पर इस्लामी भाईचारे और सौहार्द की एक अनूठी झलक देखने को मिली।
दीया फाउंडेशन और दयावान समाजसेवक इमरान शेख ने शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को खीर वितरित की गई। हजारों श्रद्धालुओं ने इस पहल का लाभ उठाया। सेवा और आतिथ्य की परंपरा को बढ़ावा देनेवाली यह पहल श्रद्धालुओं के बीच खास रही। जुलूस में युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। समाज में भाईचारे, एकता और प्रेम का संदेश देने वाला यह जुलूस सचमुच शांति और सद्भाव का प्रतीक बन गया।