छात्रा आर्या बारावकर ने जिलास्तरीय कराटे खेल प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान
हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे महानगरपालिका स्कूल जिलास्तरीय कराटे खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन विभागीय क्रीड़ा संकुल, जिला खेल अधिकारी कार्यालय, येरवडा, पुणे में किया गया था।
उक्त प्रतियोगिता में ए.पी.के. कॉलेज हड़पसर की छात्रा व मानवतावादी समाज संघटना के कोषाध्यक्ष श्री बालू बारावकर की कन्या कुमारी आर्या बारावकर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसकी इस उपलब्धि पर मानवतावादी समाज संघटना के सचिव श्री अशोक जाधव, सलाहकार श्री रोहिदास एकाड व सुधीर नांगरे ने आर्या की प्रशंसा एवं बधाई दी।