लोकसभा चुनाव 2024 : चौथे चरण में महाराष्ट्र राज्य में 298 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

मुंबई, अप्रैल (महासंवाद)
लोकसभा आम चुनाव के चौथे चरण में राज्य के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। 369 उम्मीदवारों के आवेदन पात्र हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 71 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब 298 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चौथे चरण में अंतिम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है : नंदुरबार 11, जलगांव 14, रावेर 24, जालना 26, औरंगाबाद 37, मावल 33, पुणे 35, शिरूर 32, अहमदनगर 25, शिर्डी 20, बीड 41। इन 11 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी