16/07/2025

सरकारी दिव्यांग बालकगृह व स्कूल मिरज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Divyang

पुणे, मई (जिमाका)
सरकारी दिव्यांग बालकगृह व स्कूल मिरज संस्था में निशुल्क प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक प्रवेश लें, यह अपील की गई है।
इस स्कूल में दिव्यांग बच्चों को मुफ्त शिक्षा, छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही दिव्यांगत्व पर निदान, उपचार व शस्त्रक्रिया कर कृत्रिम अवयव लगाए जाते हैं। इस स्कूल में 6 से 14 उम्र के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। जिला शल्य चिकित्सक से कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगत्व का प्रमाणपत्र, हाथ व पैर से दिव्यांग अस्थिव्यंग प्रवर्ग के बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं।

अधिक जानकारी के लिए सरकारी दिव्यांग बालकगृह व स्कूल, किल्ला भाग, भारत संचार निगम लि. कार्यालय के पास, मिरज पते पर या 0233-2222513, 9422216459, 9552097241 इन नंबरों पर संपर्क करें। यह अपील स्कूल के अधीक्षक ने की है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *