प्रतियोगिता का उद्घाटन आज खेल आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख द्वारा किया जाएगा

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
भारतीय स्कूल खेल महासंघ, खेल और युवा सेवा निदेशालय और जिला खेल परिषद, पुणे द्वारा 67वें राष्ट्रीय स्कूल रग्बी खेल टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन 23 से 28 अप्रैल तक शिव छत्रपति खेल परिसर म्हालुंगे-बालेवाड़ी में किया गया है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन आज, 23 अप्रैल को शाम 5.30 बजे परिसर के वार्म-अप ट्रैक पर खेल आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर क्रीड़ा व युवक सेवा सहसंचालक सुधीर मोरे, उपसंचालक संजय सबनीस, सुहास पाटिल, महाराष्ट्र रग्बी फुटबॉल असोसिएशन की अध्यक्षा मीनल पटसाला, सचिव नासिर हुसेन आदि उपस्थित रहेंगे।

23 व 24 अप्रैल को 19 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं तथा 27 व 28 अप्रैल को 17 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश, तेलंगणा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र राज्यों सहित विद्याभारती, आईपीएससी, सीबीएसई 15 संघों के 700 खिलाड़ी, क्रीड़ा मार्गदर्शक, संघव्यवस्थापक, तकनीकी अधिकारी भाग लेने के लिए क्रीड़ानगरी में आज चुके हैं।

राष्ट्रीय स्तर का स्कूल रग्बी टूर्नामेंट पहली बार पुणे शहर में आयोजित किया जा रहा है और टूर्नामेंट के लिए पूर्ण तकनीकी सहायता भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा दी गई है। एशिया रग्बी चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता यश जाधव और नम्रता पाटिल इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। टूर्नामेंट में बिहार राज्य से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरिया कुमारी और अंशू कुमारी, दिल्ली से राष्ट्रीय खिलाड़ी शहबाज अंसारी और तमिलनाडु से राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार भाग लेंगे।

प्रतियोगिता के अवसर पर पुणे शहर के खेल प्रेमियों को देश के विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों का स्वागत करना चाहिए। जिले के उभरते खिलाड़ियों को देखने के लिए इस प्रतियोगिता में नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। यह अपील जिला खेल अधिकारी महादेव कसगावड़े ने की है।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *