पुणे, फरवरी (जिमाका)
सहायक आयुक्त, समाज कल्याण एवं मित्र क्लीनिक तथा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से जिले के तृतीयपंथी नागरिकों को प्रमाणपत्र, पहचानपत्र का लाभ प्रदान करने के लिए म्हस्के गुरु आश्रम, प्रबोधनकार ठाकरे विद्यालय के पास, रूपीनगर-सहयोग नगर, निगड़ी में 16 फरवरी को सुबह 10 बजे विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

इस शिविर में समाज कल्याण कार्यालय व जिला विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा तृतीयपंथी नागरिकों को प्रमाणपत्र एवं पहचानपत्र देने हेतु जरूरी स्टाम्प पेपर एवं अनुबंध (नोटरी) की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही 50 वर्ष पूर्ण कर चुके तृतीयपंथी व्यक्तियों के लिए पेंशन योजना एवं राशनकार्ड बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

तृतीयपंथी व्यक्तियों की एचआईवी, एचबीवी, एचवीसी, एस.क्रिएटिनिन, आरपीआर जैसी सभी जांचें नि:शुल्क की जाएंगी। पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शहर के सभी तृतीयपंथी नागरिकों को शिविर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। यह अपील समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विशाल लोंढे ने की है।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *