समाजसेविका पल्लवी प्रशांत सुरसे ‘प. पू. माई अभ्यंकर पुरस्कार’ से सम्मानित

समाजसेविका पल्लवी प्रशांत सुरसे ‘प. पू. माई अभ्यंकर पुरस्कार’ से सम्मानित
हड़पसर, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जय शंकर प्रतिष्ठान पुणे द्वारा आयोजित योगीराज सद्गुरु श्री शंकर महाराज भक्त स्नेह समारोह में स्व.माई पुराणिक के स्मरण में प्रदान किया जानेवाला ‘प.पू.माई अभ्यंकर पुरस्कार’ समाजसेविका तथा स्वाभिमानी महिला संघटन की संस्थापिका अध्यक्षा पल्लवी प्रशांत सुरसे को प्रदान किया गया है।
पल्लवी सुरासे को महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए, विशेष रूप से कोरोना काल के दौरान किए गए कार्य को मद्देनजर रखते हुए यह पुरस्कार विद्या वाचस्पति डॉ. राधिका गुप्ते के शुभ हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर यहां डॉ. धवलसिंह मोहिते पाटिल, उर्वशीराजे मोहिते पाटिल, माधवराव पाटिल (ठाणे), प्रशांत सुरसे, जय शंकर प्रतिष्ठान के श्रीपाद पुराणिक, डॉ. विनोद, पवन पोतदार, गजानन पत्की आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस प्रेम समागम में सात राज्यों और चार देशों से हजारों भक्तों ने भाग लिया।
प्रारंभ में प.पू. पप्पाजी पुराणिक महाराज, खोपड़े बापू एवं श्री बालकिशन राठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद श्री दत्त यज्ञ, सामूहिक गीता पारायण तथा विदेशी भक्तों के लिए अंग्रेजी अनुवादित पुस्तकों का प्रकाशन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस आत्मीय बैठक में श्री भोलानाथ तिवारी महाराज, बलराम महाराज (प्रयागराज), विष्णुगिरि महाराज (गोरखपुर), शरणार्थ बापू (गिरनार), देवराह जंगली बाबा एवं अन्य संतों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भजन कोकिला हेमा कुलकर्णी के नेतृत्व में 34 महिलाओं का भजन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन प.पू.पप्पाजी पुराणिक द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन डॉ.अमित शेष, डॉ. प्रतिमा जाधव व गौरी कुलकर्णी ने किया।