सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता निर्माण करने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन : प्रसाद कोद्रे

मांजरी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हड़पसर स्थित आरोग्य विद्या प्रसारक मंडल पुणे द्वारा संचालित विश्वास इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस की ओर से नवरात्रि की पृष्ठभूमि पर समाज में सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता निर्माण करने के लिए पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी विश्वास इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस के संस्थापक एडवोकेट प्रसाद कोद्रे ने दी।

उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, अंगदान, महिला सशक्तिकरण, महिला अत्याचार आदि सामाजिक विषयों पर जानकारीपूर्ण एवं आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागी प्रतियोगियों ने रचनात्मकता के माध्यम से जनता को प्रभावी संदेश दिए। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन संदेश की स्पष्टता और रचनात्मकता के मानदंडों के आधार पर किया गया। प्रथम स्थान तन्वी राठौड़, द्वितीय स्थान रिद्धि पटेल, तृतीय स्थान शुभांगी घोमे और नियति केलगने, चतुर्थ स्थान आकाश वाघमारे और पांचवां स्थान अंकिता चौधरी ने हासिल किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्र निर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र बेल्हेकर, राजेश आरणे, मनोहर मोरे के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन संदीप मेमाणे, दर्शन ईशी, गौरी तावरे, मोनिका तलेकर आदि द्वारा किया गया था।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *