सामाजिक दायित्व की भूमिका निभाएं : डॉ. नलिनी चौधरी

मांजरी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
छत्रपति शिवाजी महाराज बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था द्वारा संचालित मांजरी स्थित मतिमंद आवासीय विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस समय चौधरी परिवार द्वारा गुरु सम्मान, छात्र सम्मान, उपहार, भोजन एवं स्कूल सामग्री और आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं।

पिछले 40 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देनेवाली और आज भी शिक्षा के प्रति समर्पित डॉ. नलिनी चौधरी की अवधारणा पर यह पहल की गई।

इस अवसर पर यहां सामाजिक कार्यकर्ता उ. वि. चौधरी, मंगेश शेंडे, सुजाता चौधरी, अनिता शेंडे, लता रायसिंह, स्कूल के मुख्याध्यापक नारायण विट्ठल पवार के साथ सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। स्कूल के मुख्याध्यापक नारायण पवार ने सभी उपस्थितियों का स्वागत करके आभार भी व्यक्त किया।

सेवाभावी पूर्व प्राचार्या डॉ. नलिनी चौधरी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करें। स्वच्छता का दूसरा नाम ईश्वर है। स्वच्छता को अपनी आदत बनाइएं। दूसरों के प्रति सम्मान दिखाएं और समाज का आधार बनें। समाज में जीवन जीते समय सामाजिक दायित्व की भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रा. श्रीराम सेजाल ने किया।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *