31/07/2025

श्री शंभूराजे सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित संगीत महोत्सव में श्रोतागण मंत्रमुग्ध

Shri Shanbhu Raje Pratishthan

श्री शंभूराजे सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित संगीत महोत्सव में श्रोतागण मंत्रमुग्ध

शेवालेवाडी, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शेवालेवाडी के श्री शंभूराजे सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतिष्ठान की ओर से दिवाली के अवसर पर संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया था। दिग्गज गायक क्रीष्णेंद्र वाडीकर की अभंगवाणी साथ ही शहनाई वादक पंडित तुकाराम दैठणकर की संगीत महफिल ऐसे शनिवार व रविवार दो दिवस संगीत महोत्सव की दावत श्रोताओं के लिए प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित की गई थी, जिसका पूरा आनंद श्रोतागणों ने लिया। सुरीली आवाज और शहनाई की धुन की भूरि-भूरि प्रशंसा उपस्थित श्रोतागणों ने की। परिसर के सैकड़ों श्रोतागणों ने इस पर्व का आनंद उठाया।

श्री शंभूराजे सांस्कृतिक व क्रीडा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राहुल शेवाले और संचालिका प्रतिमा शेवाले की ओर से उक्त संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया था।

सर्वश्री बालासाहेब शिवरकर, योगेश टिलेकर, अशोक टेकावडे , जालिंदर कामठे, सुरेश घुले, बाबाराजे जाधवराव, दशरथ जाधव, दिलीप घुले, नंदकुमार घुले, अशोक मोरे, पंढरीनाथ शेवाले, संदीप लोणकर, राहुल घुले, अमोल हरपले, पुरुषोत्तम धारवाडकर, पोपट कामठे, प्रविण चोरघडे, प्रमोद कोद्रे, बबन जगताप, अशोक शिंदे के साथ कई गणमान्य अतिथियों ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया।
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राहुल शेवाले ने उपस्थितियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन अश्विनी शेवाले और आभार प्रदर्शन संभाजी हाके ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *