‘श्रीगणेशा आरोग्याचा’ अभियान : पूरे महाराष्ट्र में नागरिकों की स्वास्थ्य जांच
मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधि कक्ष की पहल
मुंबई, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
गणेशोत्सव के पावन अवसर पर नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस की संकल्पना के अंतर्गत, मुख्यमंत्री सहायता निधि और धर्मादाय अस्पताल सहायता कक्ष की ओर से पूरे महाराष्ट्र के 36 जिलों में ‘श्रीगणेशा आरोग्याचा’ नामक विशेष अभियान के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान में मुख्यमंत्री सहायता निधि कक्ष, महात्मा फुले जन आरोग्य योजना, सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल तथा धर्मादाय अस्पतालों से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर मिलकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही, बड़ी संख्या में गणेश मंडल भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं। पंडालों में या उनके पास लगाए गए शिविरों में भक्तों और स्थानीय नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूकता
शिविरों के माध्यम से नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जांच के दौरान जिन मरीजों में बीमारियां पाई जा रही हैं, उन्हें आगे का उपचार संबंधित योजनाओं के अंतर्गत निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य केवल जांच तक सीमित न रहकर नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूकता उत्पन्न करना भी है।
प्रत्येक जिले में गणेश मंडलों के सहयोग से बड़े स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें महात्मा फुले जन आरोग्य योजना में पंजीकृत अस्पतालों, स्थानीय मेडिकल कॉलेजों और धर्मादाय अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर व उनकी टीम सक्रिय रूप से भाग ले रही है।
गणेश मंडलों की ओर से व्यापक जनजागरूकता
नागरिकों को इस अभियान की जानकारी देने के लिए गणेश मंडलों ने पिछले एक सप्ताह से बैनर और पत्रक के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया है। इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में नागरिक और भक्त इन शिविरों का लाभ ले रहे हैं। इन स्वास्थ्य जांच शिविरों के जरिए उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर आदि बीमारियों का शीघ्र निदान कर समय पर उपचार की सुविधा मिल रही है।
गणेशोत्सव जैसे बड़े पर्व के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस की अभिनव सोच है। ‘श्रीगणेशा आरोग्याचा’ अभियान से हजारों नागरिकों को अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कराने का अवसर प्राप्त हो रहा है। जांच के दौरान बीमार पाए गए मरीजों को आगे का निःशुल्क उपचार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पहल स्वास्थ्य सेवा में लोकाभिमुख और जनहितकारी आदर्श साबित हो रही है, ऐसा मुख्यमंत्री सहायता निधि एवं धर्मादाय अस्पताल सहायता कक्ष प्रमुख श्री रामेश्वर नाईक ने कहा।