श्रावणी झुंबर जाधव ने जीता स्वर्ण पदक

मुंबई, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
धुले जिले के पिंपलनेर में 27 व 28 सितंबर 2025 के दौरान 12वीं तांग सू डो महाराष्ट्र राज्य चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, इस प्रतियोगिता में पूरे महाराष्ट्र से हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया। ठाणे बदलापुर की प्रतियोगी सुश्री श्रावणी झुंबर जाधव ने उक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।

बहुत मेहनती और इस खेल में काफी प्रगति करते हुए श्रावणी ने अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लगातार चार वर्षों तक स्वर्ण पदक जीते हैं और अपने समूह में अपना निर्विवाद वर्चस्व स्थापित किया है।

IMG-20250930-WA0001-140x300 श्रावणी झुंबर जाधव ने जीता स्वर्ण पदक
श्रावणी ने आगे बढ़कर देश के लिए खेलने की इच्छा जताई। अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस सफलता में उनकी बड़ी बहन तनुश्री और मां मनीषा, पिता झुंबर जाधव हमेशा उनके साथ साये की तरह रहे। मुझे सफलता की ऊंचाई पर ले जाने में इन सभी का बहुत बड़ा योगदान है। साथ ही मेरे गुरु दीपक सर का भी मैं शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मुझे खेल की अच्छी तालीम दिलाने हेतु अथक परिश्रम किया।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *