शिवसेना की ओर से चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

शिवसेना की ओर से चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की ओर से डॉक्टर्स डे के अवसर पर हड़पसर में ऐसे डॉक्टर ढूंढे जो डॉक्टर के पेशे को सही मायने में समझते हुए पहले नागरिकों का इलाज बहुत ही कम दर पर करते हैं। ऐसे चिकित्सक डॉ. सुरेश विट्ठल शिखर, डॉ. निलेश विनायक अबनावे, डॉ. सचिन मधुकर खरात को शॉल श्रीफल व सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के संघटक संजय सपकाल ने दी। इस अवसर पर यहां विलास शेलार, सुरेश अनंतराव भोसले, संगीता संजय सपकाल, शुभम सपकाल, सुरेश भोसले, अक्षय पोटे, अनुज सपकाल के साथ शिवसैनिक उपस्थित थे।