शेवालेवाडी श्मशानभूमि की हालत खास्ता, जल्द से जल्द किया जाए समस्याओं का समाधान : राहुल शेवाले

शेवालेवाडी, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शेवालेवाडी श्मशानभूमि की हालत खास्ता हो गई है। शमशानभूमि की ना नियमित रूप से साफ सफाई हो रही है ना ही इसका रखरखाव किया जा रहा है। बहुत ही खराब स्थिति में शमशानभूमि है। इसकी वर्तमान स्थिति से पुणे महानगरपालिका प्रशासन को अवगत कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी पुणे जिला के महासचिव राहुल शेवाले ने आवाज उठाई है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राहुल शेवाले ने कहा कि गांव की शमशानभूमि में भारी मात्रा में मलबा पड़ा हुआ है। संडास – बाथरूम में टूटे हुए बर्तन, दरवाजे, फ़र्श और खिड़कियां टूटे हुए हैं। प्रवेश द्वार पर लगी जाली टूटी हुई है। ऐसी मूलभूत सुविधाएं शमशान में नहीं हैं। इन सभी मुद्दों पर गौर करने के बाद हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता प्रतीक दलवी को शेवालेवाडी शमशानभूमि की जो हालत खास्ता हो गई हैं उससे रू-ब-रू करवाकर इस सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति की जाए, मांग की है। इस अवसर पर यहां मुकादम संजय घुले, ओंकार शेवाले, तेजस कलाल आदि उपस्थित थे।