कोंढवा, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शाहराह फाउंडेशन, पुणे की ओर से कोंढवा बुद्रुक गांव में एच.वी. देसाई अस्पताल मोहम्मदवाड़ी पुणे के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन शाहराह फाउंडेशन की अध्यक्षा शाहीन मेमन के शुभ हाथों किया गया। इस अवसर पर यहां फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मेमन सर, सचिव रफिक काझी, कोंढवा बुद्रुक के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शिविर का लाभ उठाने के लिए स्थानीय निवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने अपना नाम पंजीकरण करके अपनी आंखों की जांच करवाई। जरूरतमंद और गरीब नागरिकों को मुफ्त चश्मे प्रदान किए गए। इसके अलावा नेत्र जांच शिविर में जिनकी आँखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी मोतियाबिंद शल्यक्रिया चिकित्सा भी की गई। सामाजिक दायित्व की भूमिका शाहराह फाउंडेशन निभा रहा है। हमारा फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों की पहल करते हुए आम जनता को राहत देने में बहुमूल्य योगदान दे रहा है। आगे भी सामाजिक दायित्व की अहम भूमिका हम निभाएंगे और आम जनता के लिए आवश्यक पहल का आयोजन करते रहेंगे। यह जानकारी शाहराह फाउंडेशन की अध्यक्षा शाहीन मेमन ने दी।
